

CBSE परीक्षा में 2025 में 12वीं में 82.71 और 10वीं में 88.34% छात्र-छात्राएं हुए पास
चंपावत जिले के 6 GIC और 2 GGIC के छात्र-छात्राओं ने दी CBSE की परीक्षा
दूरस्थ चौड़ामेहता GIC में 10 अतिथि शिक्षक फिर भी इंटर में शत-प्रतिशत रहा नतीजा
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के आठ विद्यालय वर्ष 2023 से CBSE से संबद्ध हैं। तबसे इन स्कूलों का परीक्षा परिणाम लगातार बेहतर हो रहा है।
चंपावत जिले के 6 (चंपावत, पुलहिंडोला, बाराकोट, चौमेल, पाटी और चौड़ामेहता) GIC और दो (टनकपुर और लोहाघाट) GGIC को अटल उत्कृष्ट स्कूलों में शामिल किया गया था। 2022 तक इन स्कूलों की परीक्षा उत्तराखंड बोर्ड लेता था। पहली बार इन स्कूलों ने सीबीएसई की परीक्षा थी। पहली बार इंटर में 57.43% प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही पास हुए थे। लेकिन इस बार इंटर में 82.71 % (590 में से 488)और हाईस्कूल में 88.34 % (403 में से 356) छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।
खास बात यह है कि दो स्कूल चौड़ामेहता GIC के इंटर में और टनकपुर GGIC के सभी परीक्षार्थी पास हुए हैं। लधिया घाटी के सुदूरवर्ती चौड़ामेहता GIC में महज 4 ही शिक्षक स्थाई हैं। जबकि अधिकांश दारोमदार अतिथि शिक्षकों पर है। 10 अतिथि शिक्षक होने के बावजूद चौड़ामेहता में इंटर में शत-प्रतिशत और हाईस्कूल में 89.74 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। इंटर में 31 में से 25 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं और शेष द्वितीय श्रेणी। एकमात्र स्थाई प्रवक्ता विमल सिंह खाती प्रधानाचार्य का भी अतिरिक्त जिम्मा निभाया। उन्होंने न केवल विद्यार्थियों की इंटर की गणित की गुत्थियां सुलझाई, बल्कि विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाया।
अटल उत्कृष्ट जीआईसी: (हाईस्कूल बोर्ड):
स्कूल: छात्र- पास छात्र:
टनकपुर: 94- 94
चंपावत: 58- 56
चौड़ामेहता: 39- 35
पाटी: 40- 25
चौमेल: 48- 41
बाराकोट: 30- 28
लोहाघाट: 83- 74
पुलहिंडोला: 34- 33-
कुल परीक्षार्थी: 403 -358
अटल उत्कृष्ट जीआईसी: (इंटर बोर्ड):
स्कूल: छात्र- पास छात्र:
चौड़ामेहता: 31- 31
पाटी: 72- 48
चंपावत: 130- 105
टनकपुर: 155- 130
चौमेल: 45- 37
बाराकोट: 40- 30
लोहाघाट: 83- 74
पुलहिंडोला: 34- 33-
कुल परीक्षार्थी: 590 -488
क्या कहते हैं अधिकारी:
‘अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के परीक्षा परिणाम में लगातार सुधार है। वर्ष 2023 से ये आठ विद्यालय CBSE से संबद्ध हैं। तबसे लगातार बेहतर परीक्षा परिणाम रहा है। इस बार दो स्कूल टनकपुर जीजीआईसी हाईस्कूल में और चौड़ामेहता जीआईसी का परिणाम इंटर में 100 प्रतिशत रहा है। आगे से परीक्षा परिणाम को और बेहतर करने के लिए और प्रयास किए जाएंगे।’
एमएस बिष्ट,
CEO, चंपावत।





