

12 मई को पूर्णागिरि मेला क्षेत्र से संबंधित भ्रामक और झूठी पोस्ट की थी वायरल
चंपावत जिले की पुलिस ने आरोपी दुर्गेश राजपूत को बाराबंकी से पकड़ा
देवभूमि टुडे
चंपावत। फेक पोस्ट के जरिए पूर्णागिरि धाम के मेले में आने वाले श्रद्धालुओं में डर पैदा करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले इस आरोपी को पुलिस ने बाराबंकी से दबोचा है।
पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के इंस्टग्राम प्लेटफार्म में DURGESH_,RAJPUT 4490 नामक इंस्ट्राग्राम I-D से 12 मई को भ्रामक और झूठा पोस्ट वायरल किया गया था। पोस्ट में मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जाम में फंसा हुआ और फायरिंग व खतरे की सायरन की आवाज सुनकर लोगों को भागते हुए दर्शाया गया था। जबकि ऐसी कोई घटना पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में हुई ही नहीं। पुलिस का कहना है कि इस मिथ्या पोस्ट से श्रद्धालुओं में भय पैदा हो रहा था। पुलिस ने टनकपुर कोतवाली में IT Act की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि ये इंस्ट्राग्राम एकाउंट दुर्गेश राजपूत (21) निवासी बिठौरा रामनगर बाराबंकी उत्तर प्रदेश का है। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर उप निरीक्षक तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी दुर्गेश राजपूत को बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया गया।
फेक वीडियो, पोस्ट से बचें:
पुलिस ने सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी, धार्मिक, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडऩे वाली पोस्ट शेयर, लाइक करने से बचने की नसीहत दी है। कहा कि ऐसा करना कानूनी रूप से दंडनीय अपराध है। ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


