

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री और चंपावत जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या 15 मई को बनबसा में करेंगी जिला योजना का अनुमोदन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले की 2025-26 की जिला योजना का कल 15 मई को अनुमोदन होगा। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री और चंपावत जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या योजना का बनबसा NHPC सभागार में अनुमोदन करेंगी। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह सामत ने बताया कि मंत्री रेखा आर्या आज शाम बनबसा पहुंचेंगी।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी ने बताया कि इस साल की जिला योजना 68.57 करोड़ रुपये की है। जो पिछले वित्त वर्ष से 17.50% ज्यादा है। फिलहाल DPC (जिला नियोजन समिति) नहीं होने से जिला योजना में विभागवार योजनाओं को प्रशासनिक स्तर पर शामिल किया गया है।


