CBSE…बेटियों का कमाल, बनीं चंपावत जिले की टॉपर

टनकपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल की हाईस्कूल की शिवि शर्मा 97.40 प्रतिशत अंक के साथ नंबर वन
बनबसा के केंद्रीय विद्यालय दो की इंटर की छात्रा काव्या गोयल 97.40 प्रतिशत नंबर के साथ सबसे आगे
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा/टनकपुर। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) की परीक्षा में बेटियों ने कमाल किया है। कामयाबी का झंडा गाड़ा है। हाईस्कूल और इंटर दोनों ही परीक्षा में बेटियों ने प्रतिभा की चमक बिखेरी हैं।
हाईस्कूल में टनकपुर सेंट फ्रांसिस स्कूल की शिवि शर्मा 97.40 प्रतिशत अंक के साथ नंबर वन रही। मेधा की धनी शिवि स्कूल के अलावा घर में ही औसतन 8 घंटे रोज पढ़ती है। इंजीनियर बनने की चाहत रखने वाली शिवि के पिता मनोज कुमार शर्मा NHPC में वरिष्ठ पर्यवेक्षक स्टोर और मां नूपुर शर्मा गृहणी हैं।
वहीं इंटर में बनबसा के केंद्रीय विद्यालय दो की छात्रा काव्या गोयल 97.40 प्रतिशत नंबर के साथ सबसे आगे रही। कॉमर्स से इंटर करने वाली काव्या का लक्ष्य CA (चार्टेड एकाउंटेंट) बनना है। औसतन 8 घंटे पढऩे वाली काव्या के पिता दिवंगत रोहित गोयल का छह साल पूर्व निधन हो चुका है। जबकि मां अर्चना गोयल शिक्षिका है। छोटा भाई वेदांत गोयल आठवीं में पढ़ाई करता है। काव्या ने कामयाबी का श्रेय परिजनों और गुरुजनों को दिया। उनकी उपलब्धि पर चाचा हार्षित गोयल व व्यापार मंडल के महामंत्री अभिषेक गोयल ने खुशी जताई है।

शिवि शर्मा व काव्या गोयल।
शिवि शर्मा।
काव्या गोयल।
error: Content is protected !!