1.379 किग्रा चरस संग परचून दुकानदार गिरफ्तार

लोहाघाट पुलिस, SOG और ANTF की संयुक्त कार्रवाई, मानेश्वर से दबोचा गया आरोपी ललित मोहन जोशी
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मानेश्वर के पास से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ NDPS एनडीपीएस की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोहाघाट पुलिस, SOG और ANTF की संयुक्त चेकिंग में मानेश्वर निवासी ललित मोहन जोशी (40) के कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 379 ग्राम चरस बरामद किया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दावा किया है कि घर में तैयार यह चरस आरोपी ललित मोहन जोशी परचून की दुकान से ही छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को बेचता था। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक भुवन चंद्र आर्या, SOG प्रभारी लक्ष्मण सिह जगवाण, ANTF के प्रभारी सोनू सिह, हेड कांस्टेबल संजय जोशी, महेंद्र डंगवाल, कांस्टेबल मोहम्मद नासिर, सूरज कुमार, कुलदीप सिंह, अशोक वर्मा आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!