नशे पर वार…13.22 ग्राम स्मैक संग युवक को दबोचा

टनकपुर मनिहारोठ के पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई
पूर्णागिरि विहार कॉलोनी का रहने वाला है आरोपी यश गुप्ता
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र अन्तर्गत 13.22 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
टनकपुर क्षेत्र के मनिहारगोठ रेलवे अंडरपास के निकट मुख्य सड़क पर पुलिस की चेकिंग अभियान के दौरान यश गुप्ता (21) निवासी पूर्णागिरि विहार कॉलोनी, टनकपुर की तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 13.22 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामद स्मैक की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी गई है।
कोतवाल चेतन सिंह रावत के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कोतवाली में NDPS एक्ट की धारा 08/22 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक पूरन सिंह तोमर, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, विनोद कुमार, जगबीर सिंह शामिल थे।

error: Content is protected !!