

SSB की पंचम वाहिनी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय तारकुली और चूका में लगाए स्वास्थ्य शिविर
कमांडेंट डॉ. विशाल बरनवाल ने स्वास्थ्य की जांच करने के आलावा रोगों से बचाव के टिप्स दिए
देवभूमि टुडे
चंपावत। नेपाल सीमा से लगे भारतीय गांवों में आयोजित दो दिनी चिकित्सा शिविर में 89 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निशुल्क दवाएं देने के साथ सेहतमंद रहने और बीमारी से बचने के उपाय बताए गए।
SSB की पंचम वाहिनी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय तारकुली और राजकीय प्राथमिक विद्यालय चूका में 10 मई से दो दिनी निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर में कमांडेंट चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल बरनवाल ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर रोगों से बचाव के लिए खानपान, व्यायाम व अन्य जरूरी ऐहतियात बताए।
ग्रामीणों ने कहा कि चिकित्सकीय सुविधाओं से कटे सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगोंं के लिए ऐसे शिविर खासे उपयोगी हैं। शिविर में सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार मीना, मुनेंद्र शाह, ग्राम पंचायत की प्रशासक मंजू पांडे, कलावती पांडे, चंद्रपाल सिंह, सुरेंदर कुमार सहित तमाम लोग मौजूद थे।


