तैयार किए जाएंगे 10 योग शिक्षक

चंपावत वन पंचायत में 23 मई से तीन दिन तक चलेगा योग शिविर
पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान मंच की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चा
देवभूमि टुडे
चंपावत। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान मंच नियमित रूप से योग शिविर लगाकर योग के प्रचार-प्रसार पर जोर देगा। 12 मई को चंपावत के कूर्मांचल ऐंग्लो संस्कृत विद्यालय में हुई भारत स्वाभिगान मंच के चंपावत जिला प्रभारी लोकमणि पंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिक से अधिक योग शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। 23 मई से तीन दिन तक चंपावत वन पंचायत भवन में योग शिविर लगाया जाएगा। वहीं 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़ियानी में आयोजित किए जाएंगे।
योग शिविर के माध्यम से सुयोग्य योग शिक्षक-प्रशिक्षक बनाने की प्रक्रिया तेज करने पर जोर दिया गया। कहा गया कि इस सत्र में चंपावत सहित सभी जिलों से 10 योग शिक्षक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी योग साधकों से प्रयास करने का आग्रह किया गया है। बैठक में सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी जनार्दन चिल्कोटी, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. भुवन चंद्र जोशी, सेवानिवृत्त शिक्षाधिकारी इंद्र सिंह बोहरा, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र गहतोड़ी, मोहन गिरी, दयाकृष्ण जोशी, गिरीश चंद्र पंत आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!