कामयाबी…धोखाधड़ी का फरार आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

न्यायालय ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट
लोहाघाट पुलिस को मिली कामयाबी
लोहाघाट निवासी डॉ. अदीति पुनेठा से नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1,64,993 रुपये ठगने का है आरोप
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पवन कुमार निवासी कटिहार, बिहार, हाल निवासी पीतमपुरा, दिल्ली पर आरोप है कि उसने मीना बाजार लोहाघाट निवासी डॉ. अदीति पुनेठा से नौकरी दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में 1,64,993 रुपये की ठगी की थी। यह राशि सात बार में हस्तांतरित करवाई गई थी। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को BNS की धारा 35 (3) के तहत नोटिस जारी किया गया था। पुलिस के अनुसार आरोपित ने नियमों का उल्लंघन करते हुए विवेचना में सहयोग नहीं किया। न्यायालय ने उसके विरुद्ध गैर-जमानती वारंट जारी किया था। लोहाघाट पुलिस, SOG, सर्विलांस एवं साइबर सेल चंपावत की टीम ने पवन कुमार को चौपाल घर, गेट नंबर दो, पीतमपुरा, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, SOG प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, कुंदन सिंह बोरा, प्रदीप बोहरा, गिरीश भट्ट, मनीष खत्री, पंकज सिंह, आशा गोस्वामी शामिल थे।

error: Content is protected !!