पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोप…मुकदमा दर्ज

मेले में दुकान चलाने वाली बरेली जिले की महिला की ओर से की गई शिकायत पर हुई कार्रवाई
मेले में बिजली का काम करने वाला है आरोपित
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के मेला क्षेत्र में बिजली के काम में लगे एक मजदूर पर एक महिला से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक पूर्णागिरि क्षेत्र में बिजली से संबंधित काम करने वाले एक मजदूर पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। बरेली जिले की रहने वाली इस महिला की भी पूर्णागिरि क्षेत्र में दुकान है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित लालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित पर BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 64 के तहत टनकपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दरोगा लता बिष्ट मामले की जांच कर रही हैं।

error: Content is protected !!