

टनकपुर के EO के पुराने आवास परिसर में डंप कूड़े के ढेर में लगी आग
नगर पालिका के पानी के टैंकर को आंशिक नुकसान, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अराजक तत्वों ने टनकपुर के अधिशासी अधिकारी के पुराने आवास परिसर में डंप कूड़े के ढेर में आग लगा दी। कूड़े में एकाएक लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग ने पालिका के पानी के टैंकर को भी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद आनन-फानन में पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। अलबत्ता अभी इस मामले में पालिका प्रशासन ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है। पालिका के अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि 9 मई की सुबह पर्यावरण मित्र सफाई कार्य में थे, तभी उन्होंने पुराने ईओ आवास परिसर में आग देखी। जिसके तत्काल बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। बताया कि आग ने वहां खड़े पालिका के पानी के टैंकर को चपेट में ले लिया। टैंकर को भी आंशिक नुकसान हुआ है। आशंका जताई कि किसी ने कोई जलती हुई चीज कूड़े में फेंकी हो सकती, जिससे आग लग गई।


