‘योग नहीं एक दिन का पर्व, दिनचर्या में शामिल करना है जरूरी’

पतंजलि महिला समिति की जिलाध्यक्ष कुसुम खर्कवाल के मार्गदर्शन में चंपावत जिले के सभी पांचों तहसील क्षेत्रों में लगे हैं योग शिविर
देवभूमि टुडे
चंपावत। विख्यात योगाचार्य और पतंजलि महिला समिति की जिलाध्यक्ष कुसुम खर्कवाल ने कहा कि योग से सेहत ही नहीं, जीवन में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसिलिए चंपावत जिले की हर तहसील में योग शिविर लगा लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत लोगों को योग की खूबियां बताईं। उन्होंने कहा कि योग कोई एक ही दिन का त्योहार नहीं है, बल्कि इसे नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल कर योगाभ्यास जरूरी है। सच्चा योगी वही है, जो योगिक आचरण से दिनचर्या करे, लोगों की मदद करे, समाज में सद्भावना पहुंचाएं।
पतंजलि महिला समिति जिलाध्यक्ष कुसुम खर्कवाल के मार्गदर्शन में चंपावत जिले के सभी पांचों तहसीलों के ग्रामीण क्षेत्रों में योग कक्षाएं चल रही हैं। जीजीआईसी चंपावत में वीणा जोशी, गल्लागांव तहसील बराकोट स्कूल फील्ड में सुनीता ओली, लोहाघाट की बालिका विद्या मंदिर में योग शिक्षिका वंदना जोशी, सह योग शिक्षिका मुन्नी खड़ायत, देवीधुरा पंचायतघर में किरण पंगरिया, मडवा गांव में निर्मला मुरारी के मार्गदर्शन में योग का प्रदर्शन कर बारीकियां बताई गई। योग पतंजलि राज्य सदस्य जानकी ओली और आजीवन सदस्य रूपम चंपावत जिले के तहसील और गांव में दौरा का योग की जागरूकता को विस्तार देंगे।

error: Content is protected !!