

लांस नायक दिनेश कुमार ने किया सर्वोच्च बलिदान, ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाक
दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाए पाकिस्तान ने LOC (नियंत्रण रेखा) पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारत की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर लांच करने के कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान ने LOC पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस गोलीबारी में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया है।
भारत ने 6-7 मई को POK और पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े 9 आतंकी ठिकानों को नेस्ताबूद किया। इससे तिलमिलाए पाकिस्तान ने LOC पर एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और फायरिंग की। इस गोलीबारी में पाकिस्तान से लोहा लेते हुए एक भारतीय जवान शहीद हो गया। शहीद जवान हरियाणा के पलवल का रहने वाला है।
सेना की 16 कोर के आधिकारिक X अकाउंट ने 7 मई की रात पुष्टि की कि जम्मू-कश्मीर में LOC (नियंत्रण रेखा) पर पाकिस्तान की गोलाबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया है। X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘GOC और व्हाइट नाइट कोर के सभी रैंक 5 एफडी रेजिमेंट के लांस नायक दिनेश कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं, जो 7 मई को पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के दौरान शहीद हो गए। हम पुंछ सेक्टर में निर्दोष नागरिकों पर लक्षित हमलों के सभी पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मनमानी और भारी गोलाबारी की। जिसका भारतीय सेना ने तेजी से जवाब दिया। कुपवाड़ा और राजौरी-पुंछ सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को निशाना बनाया और भारी सैन्य हताहत किया।
पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने आम भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया। LOC पर पाकिस्तान की सेना ने दर्जनों गांव पर तोपों और मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें बुधवार को 12 निर्दोष लोगों की मौत और 40 लोग घायल हो गए। वहीं भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की तरफ से LOC पर की गई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दुश्मन की कई चौकियों को नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान की अंधाधुंध गोलाबारी से सीमावर्ती निवासियों में दहशत फैल गई और उन्हें बंकरों में शरण लेने या अपने गांवों के अंदर या बाहर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।



