क्षेत्र पंचायतों को मिले राज्य वित्त से अधिक राशि…दिया ज्ञापन

बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल ने वित्त आयोग के अध्यक्ष को ज्ञापन दे की मांग
क्षेत्र पंचायतों के कार्यादेश भी विधायक निधि की तर्ज पर पांच लाख रुपये तक करने का आग्रह किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। क्षेत्र पंचायत प्रशासकों ने पहाडी क्षेत्र पंचायतों को क्षेत्रफल के आधार पर 6ठें राज्य वित्त आयोग की धनराशि में वृद्धि करने का आग्रह किया है। ब्लॉक प्रमुख संगठन की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बाराकोट की क्षेत्र पंचायत प्रशासक विनीता फर्त्याल ने इसे लेकर आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर को ज्ञापन दिया है।
कहा कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों के क्षेत्र पंचायतों में राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली धनराशि भौगोलिक परिस्थितियों एवं विकासखंडों के क्षेत्रफल को देखते हुए बेहद कम है। इस कारण क्षेत्रों में समुचित विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
इलाके की ग्रामीण जनता द्वारा क्षेत्र पंचायतों से विशेष अपेक्षा रहती है। लेकिन आवंटित होने वाली रकम कम होने से क्षेत्र पंचायत की जनता विकास कार्यों से वंचित रह जाती है। साथ ही वर्तमान में विकासखंडों में क्षेत्र पंचायतों के कार्य पुराने मानकों के अनुसार किये जा रहे है। जिस में सिर्फ ढाई लाख रुपये तक के ही कार्यादेश स्वीकृत किए जाते है। इससे अधिक के कार्यों के लिए निविदाएं आंमत्रित की जाती है। ऐसे में विधायक निधि के कार्यों की तरह ही क्षेत्र पंचायतों के कार्यों के कार्यादेश भी पांच लाख रुपये तक किया किया जाना तर्कपूर्ण होगा। ज्ञापन देने वालों में चंपावत की प्रशासक रेखा देवी, पाटी की क्षेत्र पंचायत प्रशासक सुमनलता, ग्राम प्रधान संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज तड़ागी आरि शामिल थे।

error: Content is protected !!