शिक्षक संघ के चुनाव 23 व 24 को…बैठक में ऐलान

चंपावत राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव से पूर्व सभी चारों ब्लॉक इकाई के चुनाव होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। राजकीय शिक्षक संगठन की जिला कार्यकारिणी के चुनाव 23 और 24 म‌ई को होंगे। ये निर्णय 5 मई को संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह अधिकारी की अध्यक्षता और जिला मंत्री इंदुवर जोशी के संचालन में चंपावत में हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में तय किया गया कि जिला इकाई के चुनाव से पूर्व संगठन के ब्लॉक इकाई के चुनाव करा लिए जाएंगे। सभी शिक्षकों से समय से अपनी सदस्यता की प्रक्रिया को पूरा करने काआह्वान किया गया। इस दौरान ब्लॉक कार्यकारिणी के चुनाव के लिए तिथियों का निर्धारण भी किया गया।
तय किया गया कि 13 मई को पाटी ब्लॉक इकाई, 14 मई को चंपावत ब्लॉक और 15 मई को लोहाघाट व बाराकोट ब्लॉक की कार्यकारिणी के चुनाव होंगे। बैठक में चारों ब्लॉकों के अध्यक्ष और मंत्री विनोद गहतोड़ी, मुकेश वर्मा, नवीन बिष्ट, रितेश वर्मा, प्रकाश उपाध्याय, दीपक अधिकारी, गोविंद सिंह मेहता, खुशाल सिंह रावत, गिरीश भट्ट और जिला संरक्षक प्रकाश बोहरा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार, संगठन मंत्री भूपेश जोशी, प्रवक्ता नरेंद्र नाथ, कार्यालय मंत्री गिरीश गहतोड़ी आदि ने विचार रखे।

error: Content is protected !!