

संपर्क मार्ग से मिलेगी आवाजाही की बेहतर सुविधा: प्रशासक विनीता फर्त्याल
36.84 लाख रुपये से अगले कुछ महीनों में पूरा होगा काम
देवभूमि टुडे
चंपावत/बाराकोट। बाराकोट के मुख्य बाजार से सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए संपर्क मार्ग अगले कुछ माह में पूरा हो जाएगा। आज 5 मई को बाराकोट क्षेत्र पंचायत की प्रशासक विनीता फर्त्याल ने इस संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के अंतर्गत होने वाले इस संपर्क मार्ग से लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। 36.84 लाख रुपये से इस संपर्क मार्ग का अगले कुछ महीनों में काम पूरा हो जाएगा।
ग्राम पंचायत की प्रशासक की अध्यक्षता सुनीता गोस्वामी की अध्यक्षता और खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल के संचालन में हुए शिलान्यास कार्यक्रम में निवर्तमान ज्येष्ठ उप प्रमुख नंदा बल्लभ बगोली, BJP के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन जोशी, सामाजिक कार्यकरता कमलेश जोशी, आनंद बोहरा, रिंकू वर्मा, सुनील वर्मा, सुरेश नाथ, गौरव जोशी, गोलू, सहायक खंड विकास अधिकारी जाकिर हुसैन, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मदन लाल, सिंचाई विभाग के अवर अभियंता दीपक रावत, आनंद सिंह आदि मौजूद थे।




