वित्त आयोग की टीम ने देखे लधिया के विकास कार्य

रीठा साहिब में पार्किग स्थल के निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की समीक्षा की
भिंगराड़ा में पिरूल ब्रिकेट को विकास का उपयोगी मॉडल बताया, रीठा साहिब गुरुद्वारा व मायावती आश्रम का भ्रमण भी किया
देवभूमि टुडे
चंपावत। छठें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष एन रविशंकर और सदस्य पीएस जंगपॉगी व डॉ. एमसी जोशी ने रविवार को रीठा साहिब क्षेत्र के निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं को देखा। वहां हो रहे पार्किंग निर्माण कार्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हालत का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों से निर्माण कार्यों की जानकारी ली। आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शन भी किए। प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने गुरुद्वारे के आध्यात्मिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी।
आयोग ने भिगराड़ा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित पिरूल ब्रिकेट निर्माण इकाई को स्वरोजगार का सफल मॉडल बताया। उन्होंने कहा कि पिरूल के ब्रैकेट से जहां एक ओर वनाग्नि से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर यह रोजगार का जरिया बन लोगों की आर्थिकी मजबूत करेगा। आयोग की टीम ने मायावती स्थित अद्वैत आश्रम की गतिविधियों और उसके सामाजिक-सांस्कृतिक योगदान की जानकारी प्राप्त की। दौरे में जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, जिला मत्स्य प्रभारी केएस बगड़वाल सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!