

उत्तराखंड SC- ST एवं OBC वैचारिक महासभा ने किया सम्मान
संदीप प्रसाद की कामयाबी फागपुर सहित छोटी जगहों के युवाओं को देगी हौसला
देवभूमि टुडे
चंपावत/बनबसा। उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति वैचारिक महासभा ने 2024 की UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा की परीक्षा के कामयाब अभ्यर्थी संदीप प्रसाद का सम्मान किया। डॉ. मोहन राम आर्य की अध्यक्षता और राजू टम्टा के संचालन में 4 मई को फागपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान करते हुए उन्हें अन्य लोगों के लिए प्रेरणा बताया गया। कहा गया कि फागपुर जैसी छोटी जगह से UPSC की परीक्षा पास करने वाले संदीप प्रसाद की कामयाबी छोटी जगहों के युवाओं को हौसला देगा।
22 अप्रैल को आए UPSC (CS) 2024 परीक्षा परिणाम में संदीप प्रसाद को 946वां स्थान मिला। सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त BDO कैलाश राम, ग्राम पंचायत प्रशासक के प्रतिनिधि हर्ष बहादुर चंद, सूरज प्रहरी, राजन प्रसाद, खुशाल राम, रोशन लाल, जगदीश प्रसाद, दीपक कुमार, गणेश राम, रितेश कुमार, रवि कुमार, अनोखे लाल,जगदीश प्रसाद आदि शामिल थे।


