मटियानी-नकेला रोड आज शाम तक खुलेगी…मलबा हटाने को लगी हैं मशीनें

बारिश से कल आए मलबे से खौंफ में नकेला वाले
आज भी अंधड़ और बारिश के आसार
देवभूमि टुडे
चंपावत/मटियानी/लोहाघाट। कल 3 मई की बारिश से मलबा आने से मटियानी-नकेला सड़क बंद हो गई थी। इस सड़क को खोलने के लिए मशीन लगाई गई है। वहीं मौसम विभाग ने 4 मई को भी अंधड़ और बारिश के आसार जताए है।
लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट डिविजन के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने बताया कि रोड से मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। 4 मई की शाम तक सड़क खुलने के आसार हैं।
पिछले साल की भारी आपदा से नकेला में ना केवल मकान और खेतों को नुकसान हुआ, बल्कि दो (शांति देवी और जगदीश सिंह) लोगों की मौत भी हो गई थी। कल की बारिश से खेतों व सड़क में आए मलबे ने ग्रामीणों को फिर डरा दिया है।
बीते 24 घंटों में हुई बारिश:
चंपावत: 1.50 मिलीमीटर
तोहाघाट: 1.00 मिलीमीटर
पाटी: 2.00 मिलीमीटर

error: Content is protected !!