भुवन तिवारी की पूर्णागिरि में जल सेवा…श्रद्धालुओं को मिल रही 20 रुपये की बोतल

भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक पैदल ढुलान में एक पेटी पानी में होता है 100 रुपये का अतिरिक्त खर्च
धर्म और सेवा का समागम है ये पहल:मंदिर समिति अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी
देवभूमि टुडे
चंपावत/पूर्णागिरि धाम। पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए करीब साढ़े तीन किलोमीटर चढ़ाई लांघनी होती है। वहां सामान पहुंचाने के लिए भाड़ा भी खूब पड़ता है। ऐसे कठिन हालातों के बीच यहां एक शख्स ऐसा है, जो जल सेवा कर रहा है। मुख्य मंदिर, काली मंदिर और आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में पैकेजिंग वॉटर उसी दाम पर उपलब्ध करा रहे हैं, जिस दाम पर टनकपुर या किसी अन्य शहर में मिलता है। जी हां! ये एकदम सच है।
धाम की चढ़ाई और ऊपर से गर्मी व तपिश में पानी ही तीर्थ यात्रियों का सहारा होता है। पूर्णागिरि के पंडित भुवन तिवारी धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की प्यास मात्र 20 रुपये में बुझा रहे हैं। वे 1 लीटर की पानी की बोतल 20 रुपये में बेच रहे है। जबकि टनकपुर से 19 किमी दूर भैरव मंदिर तक जीप से ले जाने के बाद भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक पैदल ढुलान में ही एक पेटी पानी में 100 रुपये का अतिरिक्त खर्च आता है। महंगी दुकान, फ्रिज का खर्च अलग से है। इसके बावजूद युवा भुवन तिवारी किफायती दर में तीर्थ यात्रियों को पानी उपलब्ध कर रहे है। उनका कहना है कि कभी क्षेत्र के लोग जल दान करते थे, वे इसी से प्रेरित हो जल सेवा करने का प्रयास कर रहे है। तीर्थ यात्री भी शहरों की कीमत में धाम में पानी की बोतल प्राप्त कर हैरत महसूस कर रहे हैं।
मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष पंडित किशन तिवारी का कहना है कि युवा भुवन तिवारी की पहल धर्म और सेवा का समागम है। तीर्थयात्रियों को इस राम में पानी उपलब्ध कराने से अन्य लोग भी इस दिशा में प्रेरित होंगे। वैसे पूर्णगिरि धाम में 150 से अधिक धर्मशालाओं में श्रदालुओं के लिए निशुल्क विश्राम की सुविधा कई दशक से है। ये कदम धर्म के भाव और सेवा के मर्म को विस्तार दे रहे हैं।

error: Content is protected !!