

उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष का लोहाघाट पहुंचने पर हुआ स्वागत
चेयरमैन ने देवदार के पेड़ों के संरक्षण और बंदरों के आतंक से निजात दिलाने का किया आग्रह
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जन समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे दायित्व मिलने के बाद पहली बार लोहाघाट पहुंचने पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की हरियाली को बचा पर्यावरण संरक्षक के लिए सामूहिक पहल की जाएगी।
नगर पालिका सभागार में उपाध्यक्ष पांडेय का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने जनसंघ के दौर से लेकर अब तक चंपावत जिले में पार्टी द्वारा किए गए संघर्षों और उपलब्धियों का स्मरण कराते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगर में देवदार के पेड़ों के संरक्षण, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरीश कुंवर, वरिष्ठ नेता सतीश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा, सुभाष बगौली, चंद्रशेखर बगौली, महेश बोहरा, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी, मनीष जुकरिया, सूरज कुमार, गौरव पांडेय, जीवन गहतोड़ी, चंद्रशेखर जोशी, दीपक नाथ, पंकज ढेक, मोहन पाटनी, आशीष राय, राजेंद्र प्रसाद, भैरव राय, मयंक पुनेठा, गोविंद बोहरा, अमित शाह, दीप जोशी आदि मौजूद थे।


