


टनकपुर के चिलियाघोल में गहराया पेयजल संकट
महिलाओ ने जल संस्थान के अधिकारियों से लगाई गुहार
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी को किल्लत भी सिरदर्द बन रही है। पेयजल संकट से त्रस्त ग्राम पंचायत मैदानी क्षेत्र टनकपुर के गैडाखाली नंबर एक (चिलियाघोल) मे परेशान लोगों ने पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। महिलाओं नें ग्राम प्रशासक के प्रतिनिधि गणेश सिंह महर के नेतृत्व में टनकपुर जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर पेयजल किल्लत दूर करने की मांग की है। इसे लेकर कनिष्ठअभियंता को ज्ञापन दिया गया। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि बीते एक माह से गैंडाखाली (चिलियाघोल) में घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। इससे ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। इस मौके पर रेनू देवी, अनीता देवी, गीता देवी, सुनीता देवी, भावना देवी,ममता देवी, मीना देवी आदि मौजूद थीं। जल संसाथन के अधिकारियों ने खामी दूर कर पेयजल आपूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिलाया है।


