खराब रोड का हो रहा इलाज…15 मई तक पूरा होगा पैचवर्क

चंपावत जिले में 50 किलोमीटर काम हुआ, 38 किमी में चल रहा काम
लोहाघाट डिवीजन में 46 किमी काम हुआ 30 किमी बकाया, टनकपुर क्षेत्र में 4 किमी काम पूरा 8 किमी बचा है
देवभूमि टुडे
चंपावत/ लोहाघाट/टनकपुर। चंपावत जिले में खराब सड़कों का इलाज 15 मई तक कर लिया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के दोनों डिवीजनों में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम बीते 15 दिनों से द्रुत गति से कर रहे हैं। बकाया काम भी अगले 15 दिनों में करने का विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है।
चंपावत जिले के दोनों डिवीजनों की खराब सड़कों की मरम्मत 15 अप्रैल से शुरू हुई। लोहाघाट डिवीजन के अधिशासी अभियंता हितेश कांडपाल ने बताया कि अब तक 46 किमी काम हो चुका है। 30 किमी काम बाकी है। काठगोदाम-खुटानी-पदमपुरी-धानाचूली, मोरनौला, देवीधूरा, लोहघाट और पंचेश्वर मोट मार्ग पर जगह-जगह क्षतिग्रस्त 15 किमी मोटर मार्ग पर और गंगनौला-नसखोला मोटर मार्ग के 19 किमी और किमतोली- रौसाल सड़क पर 12 किमी खराब हिस्सों का काम पूरा हो चुका है। वहीं SH (राज्य राजमार्ग) संख्या 10 काठगोदाम-खुटानी-पदमपुरी- धाधानाचूली, मोरनौला, देवीधूरा, लोहघाट-पंचेश्वर सड़क पर खराब 45 किमी में से 15 किमी काम पूरा हो चुका है। EE हितेश कांडपाल का कहना है कि इस सड़क पर क्षतिग्रस्त 30 किमी सड़क पर काम चल रहा है। 15 मई से पूर्व रोड का काम पूरा हो जाएगा। मोटर मार्ग पर भी पैचवर्क शुरू कर दिया गया है। पैचवर्क के अलावा जहां भी जरूरत है, वहां इंटरलॉकिंग भी लगाई जा रही है।
वहीं चंपावत डिवीजन के टनकपुर में पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ की चुनौती के बीच सड़क के गड्ढों की मरम्मत का काम चल रहा है। लोनिवि के टनकपुर के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामत ने बताया कि पैचवर्क पूर्णगिरि मार्ग पर ककरालीगेट से भैरव मंदिर और पिथौरागढ़ चुंगी से जगन्नाथ चौराहे के बीच कराया जा रहा है। 8 किमी का बचा काम 15 मई तक पूरा करा लिया जाएगा। चंपावत डिवीजन के EE मोहन चंद्र पलड़िया का कहना है कि कार्य की गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

लोहाघाट डिवीजन।
लोहाघाट डिवीजन।
टनकपुर क्षेत्र।
टनकपुर क्षेत्र।
error: Content is protected !!