कब होगा विकास का आगाज…पूछ रहे शहरी प्रतिनिधि

टनकपुर पालिका के सभासदों ने की बोर्ड बैठक बुलाने की मांग
चेयरमैन को लिखा पत्र, बोर्ड गठन के पौने तीन माह बाद भी विकास कार्य शुरू नहीं होने पर जताई नाराजगी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। मॉडल डिस्ट्रिक्ट चंपावत की सबसे बड़ी नगर पालिका में विकास को लेकर सवाल उठ रहे हैं। ये प्रश्र कोई विपक्षी दल या आम लोग नहीं उठा रहे हैं, बल्कि ऐसे आरोप खुद सभासदों की ओर से लगाए गए हैं। उनका कहना है कि नए बोर्ड को करीब पौने तीन महीने होने को हैं, लेकिन अभी तक विकास कार्य भी शुरू नहीं हुए हैं। इसे लेकर 30 अप्रैल को सभासदों ने नगर पालिकाध्यक्ष और पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दे अविलंब बोर्ड बैठक आहूत कर विकास कार्यों के प्रस्ताव रखने की मांग की है।
सभासदों का कहना है कि मौजूदा पालिका बोर्ड का गठन 7 फरवरी को हुआ। लेकिन पौने तीन माह से अधिक बीतने के बावजूद अभी विकास का आगाज भी नहीं हो सका है। इससे आम लोगों में नाराजगी हैं। वहीं सभासद भी आम लोगों की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ज्ञापन में कहा है कि होने वाली बोर्ड बैठक में सभासदों को अपने विवेक के अनुसार प्रस्ताव (संकल्प) रखने का पूर्ण समय व अनुमति दी जाए। इस विशेष बैठक को सुबह 11 बजे रखा जाए और एकमात्र सभासद अपने प्रस्ताव रख सके। ज्ञापन में सभासद वकील अहमद, सब्या वाल्मीकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबीता वर्मा, दिलवार अली के हस्ताक्षर हैं।

error: Content is protected !!