‘चल्थी अवैध खनन पर लगाम नहीं’…धरना शुरू

चंपावत कलक्ट्रेट में चल्थी के भैरव सिंह ने शुरू किया धरना
देवभूमि टुडे
चंपावत/चल्थी। टनकपुर- पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल्थी से नियम विरुद्ध खनन कार्य का आरोप लगा है। इसे लेकर 15 अप्रैल को ज्ञापन देने वाले चल्थी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने धरना शुरू किया है।
चल्थी निवासी भैरव सिंह ने आरोप लगाया है कि चल्थी पुल से 3 किलोमीटर दूर चांचरी से अवैध खनन हो रहा है। आरोप के मुताबिक क्रशर में पिसाई कर इस अवैध खनन की सप्लाई की जा रही है। चल्थी के भैरव सिंह ने मामले की जांच और कार्रवाई की मांग को 15 अप्रैल को जिला प्रशासन को पत्र भेजा था। भैरव सिंह का कहना है कि कार्रवाई नहीं होने पर वह 28 अप्रैल से कलक्ट्रेट परिसर पर धरना दे रहा है।
There is no check on illegal mining in …strike begins

error: Content is protected !!