


मरोड़ाखान तल्ला बंतोली सड़क पर डामरीकरण की कर रहे मांग
2 किलोमीटर सड़क में से एक-तिहाई हिस्से में नहीं है डामर
लोहाघाट में प्रदर्शन किया, चंपावत में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/बाराकोट। बाराकोट ब्लॉक के मरोड़ाखान-बंतोली सड़क के बड़े हिस्से की हालत खराब है। 2 किमी सड़क में महज 700 मीटर में ही डामर हुआ है। सड़क की इस बदहाली से गुस्साए लोगों ने 28 अप्रैल को लोहाघाट में प्रदर्शन और चंपावत में प्रशासन को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों का कहना है करीब 2 दशक पूर्व कटी सड़क का अधिकांश हिस्सा खराब है। पिछले वित्त वर्ष में डामर हुआ और वह भी महज एक-तिहाई हिस्से में। खराब सड़क से आवाजाही में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डामर की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में ग्राम पंचायत प्रशासक नारायण सिंह फर्त्याल, राजेंद्र सिंह,मान सिंह, कमल सिंह, निर्मल सिंह, किशोर सिंह, गणेश सिंह, मनोहर सिंह, रोहित सिंह, दीपक सिंह, मयंक सिंह, प्रदीप सिंह, पुष्कर सिंह, गिरीश सिंह, पीयूष सिंह, सचिन सिंह, अंकित सिंह, विजय सिंह आदि लोग शामिल थे। वहीं ग्रामीणों की मांग पर चंपावत के एसडीएम अनुराग आर्या ने सड़क के डामर के काम की जांच कराने की बात कही।
क्या कहते हैं लोनिवि अधिकारी:
वर्ष 2024-25 में दो किलोमीटर लंबी मरोड़ाखान-तल्ला बंतोली सड़क में से 700 मीटर हिस्से में 22 लाख रुपये से डामर किया गया था। डामर के अलावा दीवार और कलवर्ट भी बनाए गए। सड़क के शेष हिस्से के डामरीकरण के लिए
2025-26 में प्रस्तावित की गई थी।
हितेश कांडपाल,
अधिशासी अभियंता,
लोहाघाट खंड, लोनिवि।


