C-M-T रोड पर डंपर पलटा…कुछ देर लगा जाम

तल्लादेश के हरम में ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा
देवभूमि टुडे
चंपावत/तल्लादेश। C-M-T (चंपावत-मंच-तामली) सड़क पर ब्रेक फेल होने से एक डंपर सड़क पर पलट गया। अलबत्ता कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। जिससे काफी देर तक डंपर के दोनों तरफ भारी जाम के हालात पैदा हो गए।
जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल की शाम C-M-T रोड पर सड़क डामरीकरण की सामग्री लेकर एक डंपर हरम के प्लांट में जा रहा था। इसी दौरान खोकिया के पास डंपर के ब्रेक फेल हो गए और डंपर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे सीएमटी सड़क पर जाम लग गया। कुछ देर आवाजाही पर भी असर पड़ा। तगड़ी मशक्कत के बाद डंपर को जेसीबी मशीन से सड़क से हटाया जा सका।

error: Content is protected !!