चंपावत में भूकंप के झटके…लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं हुआ भान

3.1 रिक्टर स्केल का था भूकंप, नुकसान की कोई सूचना नहीं
पिथौरागढ़ में था भूकंप का केंद्र
देवभूमि टुडे
चंपावत। अप्रैल महीने में दूसरी बार धरती डोली है। 4 अप्रैल के बाद आज 27 अप्रैल को एक बार फिर चंपावत जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके आए। अलबता धरती डोलने से जिले में किसी नुकसान की सूचना नहीं है। रिक्टर स्केल में बेहद कम होने से अधिकांश लोगों को भूकंप का अहसास तक नहीं हुआ है। भूकंप की तीव्रता 5 रिक्टर स्केल की थी।
जिला आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक चंपावत जिले के कई हिस्सों में 27 अप्रैल के अपरान्ह 3.34 बजे भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 और गहराई 5 किमी थी। भूकंप का केंद्र पड़ोसी जिला पिथौरागढ़ बताया गया है। प्रशासन के मुताबिक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। जिले में अधिकांश लोगों को भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। इससे पूर्व 4 अप्रैल की शाम को रिक्ट स्केल पर 5 तीव्रता वाला भूकंप आया था।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!