


प्रमुख सचिव ने देखी एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाएं, एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों से चर्चा भी की
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। एडवेंचर स्पोर्ट्स निवेश को लेकर प्रमुख सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने टनकपुर का भ्रमण किया।
उन्होंने प्रमुख सचिव डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम ने शारदा कॉरिडोर के अंतर्गत प्रस्तावित एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थल नायकगोठ, किरोड़ा नाला और चूका का हवाई सर्वेक्षण भी किया। उन्होंने बनबसा के एनएचपीसी गेस्ट हाउस में एडवेंचर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में संभावित निवेश को लेकर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और खिलाड़ियों के साथ बैठक भी की।
सचिव ने बताया कि शारदा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत वैश्विक निवेश को प्रोत्साहित करते हुए इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एडवेंचर स्पोर्ट्स हब बनाने की दिशा में राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। बैठक के बाद प्रमुख सचिव ने न्यूजीलैंड की एजे हैकेट कंपनी के एजे हैकेट, डेनियल व अन्य निवेशकों के साथ शारदा बैराज का स्थलीय निरीक्षण किया। एडवेंचर स्पोर्ट्स, ऐयरो स्पोर्ट्स की संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में एसडीएम आकाश जोशी, मत्स्य निरीक्षक कुंवर सिंह बगड़वाल, शारदा कॉरिडोर और एनएचपीसी के अधिकारी मौजूद थे।




