
चंपावत स्टेशन रोड पर हुआ प्रदर्शन
पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए
देवभूमि टुडे
चंपावत। जम्मू कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत ने देशभर में लोगों को झकझोर दिया है। आतंकी हमले में 17 लोग घायल भी हुए। कल 23 अप्रैल से चंपावत जिले में इस हमले का पुरजोर विरोध हो रहा है। चंपावत स्टेशन रोड पर आज 24 अप्रैल को कांग्रेस ने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष पूरन कठायत ने कहा कि आतंकवाद पर सरकार कठोरतम कार्रवाई करें।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत के नेतृत्व में चंपावत मोटर स्टेशन में आतंकवाद और पुतला जिला महामंत्री निर्मल तड़ागी, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश खर्कवाल, प्रवक्ता अशोक वर्मा, सौरभ साह, पूर्व सभासद नरेश जोशी, बालादत्त थ्वाल, मोहन सिंह अधिकारी, सपा नेता ललित मोहन भट्ट सहित कई लोग मौजूद थे। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और 17 लोगों के घायल होने की वारदात ने लोगों को झकझोर दिया है।




