UCC में विवाह पंजीकरण शिविर कल से…6 मई तक लगेंगे

संबंधित गांवों के CSC में लगेंगे शिविर, जिले के चारों विकासखंडों में शिविर लगाने की प्रशासन ने की तिथि घोषित, UCC पोर्टल पर हुए आज हुए 35 पंजीकरण ह
देवभूमि टुडे
चंपावत। UCC (समान नागरिक संहिता) में विवाह पंजीकरण के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जाएंगे। जिले के चारों विकासखंडों में शिविर लगाने की प्रशासन ने तिथि घोषित कर दी है। डीएम नवनीत पांडे ने बताया कि हर शिविर की निगरानी और मार्गदर्शन के लिए विशेष पर्यवेक्षक अधिकारी की नियुक्ति की गई है। वहीं 21अप्रैल को UCC पोर्टल पर हुए कुल 35 पंजीकरण हुए। 22 अप्रैल को मंच, मडलक, देवीधुरा, बाराकोट, 23 अप्रैल को अमोड़ी, रीठाखाल, बरदाखान में शिविर लगेंगे। 24 अप्रैल को बिरगुल, अनर्पा, वल्सों, 25 अप्रैल को फागपुर, डुंगरालेटी, तिमलागूंठ, 26 अप्रैल को मनिहारगोठ, चमदेवल, गागर में शिविर लगाया जाएगा। 28 अप्रैल को ज्ञानखेड़ा, दिगालीचौड़, चौड़ाकोट, 29 अप्रैल को चंदनी, किमतोली, पाटी, 30 अप्रैल को तरकुली, पुल्ला, मूलाकोट, 1 मई को नायकगोठ, पाटन, चौड़ापित्ता में शिविर लगेंगे। 2 मई को बनबसा, चौमेल, भिगंराड़ा, 3 मई को कोट अमोड़ी, कमलेख, 5 मई को गुदमी, टाक और 6 मई को चिलनियां में संबंधित गांवों के CSC (जन सेवा केंद्र) में शिविर लगाए जाएंगे।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!