शिव पथ से सार्थक होता है सांसारिक व आध्यात्मिक जीवन: कमल शिवयोगी महाराज

लोहाघाट के पास के फोर्ती गांव में हवन व भंडारे के साथ नौ दिनी कथा का पारायण हुआ
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के पास के गांव फोर्ती के मानस फार्म सिद्धधाम में चल रही नौ दिनी शिव महापुराण कथा का हवन और भंडारे के साथ पारायण हुआ। भक्तों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ अंतिम दिन की कथा का श्रवण किया। बाद में हवन में आहुति अर्पित की गई।
कथावाचक कमल शिवयोगी महाराज ने भगवान शिव की महिमा का बखान किया। कहा कि जीवन में धर्म, सेवा और सदाचार अपना कर हर इंसान सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन को सार्थक कर सकता है। कहा कि शिव महापुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला एक पथ प्रदर्शक है। कार्यक्रम के अंत में आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन समिति के मयंक पुनेठा ने बताया कि यह कथा क्षेत्र में शांति, सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए की गई। कार्यक्रम में दिनेश पुनेठा, सतीश पुनेठा, रमेश पुनेठा, मनोज पुनेठा, मोहन पुनेठा, बसंतबल्लभ, शेखर पुनेठा, चंद्रशेखर बगौली, हितेश मुरारी, शेखर पुनेठा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!