


टनकपुर में ट्रेन की शंटिंग के दौरान चपेट में आया पीलीभीत जिले का 36 साल का युवक
दाहिना पांव का पंजा कटने के अलावा बुरी तरह कुचल गया बाया पांव
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर में ट्रेन की शंटिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। चोटिल युवक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले का निवासी है। आननफानन में जख्मी युवक को टनकपुर के उप जिला अस्पताल ले जाया गया। एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रेन को खींचने को शंटिंग कहते हैं। रेलवे में ट्रेन के विभिन्न कोचों को व्यवस्थित करने, जोड़ने, अलग करने और दिशा बदलने की सामान्य प्रकिया है।
18 अप्रैल की रात करीब 11 बजे टनकपुर रेलवे क्रासिंग में शंटिंग के दौरान ट्रेन की चपेट पीलीभीत जिले के गौहनिया निवासी मनोज कुमार (36) जख्मी हो गया। यह युवक रेल की पटरी के पास से गुजर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। आननफानन में जख्मी व्यक्ति को आपात चिकित्सा सेवा 108 की एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉ. आफताब अंसारी ने चोटिल युवक का प्राथमिक इलाज किया। बताया गया कि मनोज कुमार का दाहिना पांव का पंजा कटने के अलावा बाया पांव बुरी तरह कुचल गया है। पांव की गंभीर स्थिति को देखते हुए मनोज कुमार को हायर सेंटर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।



