आई परीक्षा परिणाम की घड़ी…उत्तराखंड बोर्ड नतीजे 11 बजे होंगे घोषित

हाईस्कूल में 113688और इंटरमीडिएट 109699 परीक्षार्थी थे पंजीकृत
ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर मिलेगा रिजल्ट का लिंक
देवभूमि टुडे
चंपावत। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UBSE) का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम आज 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित होगा। 21 फरवरी से 11 मार्च तक हुई परीक्षा में कुल 223387 (हाईस्कूल में 113688 व इंटरमीडिएट में 109699) अथर्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि चंपावत जिले में 42 केंद्रों में कुल 5762 (हाईस्कूल में 2931 व इंटर में 2831) विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्रों को वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, जन्म तिथि पंजीकरण डालना होगा। दो विषय तक पास नहीं कर पाने वाले परीक्षार्थी पूरक परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए बोर्ड मुख्य परिणाम घोषित होने के बाद जानकारी देगा।

प्रतीकात्मक फोटो।
error: Content is protected !!