HoFF धनंजय मोहन का चंपावत दौरा…बस्टिया ICP का मुआयना किया

वनों को आग से बचाने के लिए जिम्मेदारी से करें काम: प्रमुख वन संरक्षक
कल भिंगराड़ा के पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट में जाएंगे डॉ. धनंजय
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। उत्तराखंड के HoFF (Head of the Forest force) डॉ. धनंजय मोहन ने फायर सीजन में वनों को आग से बचाने के लिए जिम्मेदारी और मुस्तैदी से काम करने के वन अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिए। Fire Watchers से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। क्षेत्र के दौरे पर आए प्रमुख वन संरक्षक ने 18 अप्रैल को टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ICP ( घटना कमांड पोस्ट) Model Crew station बस्टिया और पौधशाला बस्टिया का निरीक्षण किया। दावाग्नि नियंत्रण के फायर उपकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। HoFF के दौरे के दौरान चंपावत के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा सौन, बूम के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन, दोगाड़ी के रेंजर रमेश चंद्र जोशी सहित कई वन अधिकारी मौजूद थे। उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन कल 19 अप्रैल को भिंगराड़ा के पिरूल ब्रिकेटिंग यूनिट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

error: Content is protected !!