ISBT का तेजी से हो काम…MD ने निर्माण को भी देखा

उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंधक निदेशक रीना जोशी ने टनकपुर के निर्माण कार्यों का मुआयना किया
परिवहन निगम को जल मिलेंगी 100 नई बसें
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। अपर सचिव परिवहन और उत्तराखंड रोडवेज की MD (प्रबंधक निदेशक) रीना जोशी ने ISBT(अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल) के निर्माण कार्य में तेजी लाने के कार्यदाई संस्था CNDS को निर्देश दिए कहा। 18 अप्रैल को टनकपुर के निर्माणाधीन ISBT के मुआयने के दौरान उन्होंने कहा कि डिपो से संबंधित वर्कशॉप के काम को पहले करें, ताकि जल्द से जल्द बसों का बेहतर तरीके से संचालन हो सके। जल्द ही उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल होगी। जिसकी कार्रवाई गतिमान है। नवंबर 2023 से शुरू ISBT के निर्माण की राशि 56 करोड़ से बढ़ाकर अब 237.74 करोड़ रुपये कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने हाईटेक ISBT के लिए 237.37 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है।
MD जोशी ने रोडवेज कार्यशाला में चालक-परिचालक प्रशिक्षण केंद्र, मंडलीय प्रबंधक कार्यालय एवं कार्यशाला परिसर में हो रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बसों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को बरसात से पूर्व बनाए गए ट्रस को कवर्ड करने रोडवेज वर्कशॉप से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। ISBT में 100 यात्री क्षमता का प्रतीक्षालय, 187 कार पार्किंग, 181 बस पार्क और संचालन, 7 बस इलेक्ट्रिक चार्ज, 62 बाइक पार्क, वर्कशाप, आवास सहित कई कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा, AGM वित्त महेंद्र कुमार, प्रभारी ARTO प्रमोद चौधरी, मंडलीय प्रबंधक आलोक बरनवाल, ARM रमेश पांडेय, कार्यशाला प्रभारी भुवन पांडेय, पीके दीक्षित आदि मौजूद थे। बाद में उन्होंने मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन किए।

error: Content is protected !!