


लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा में हुई कार्रवाई
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। लोहाघाट के शहरी क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन का हथौड़ा चला है। 18 अप्रैल को नगर पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम ने ठाड़ाढुंगा वार्ड में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी और राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि लोगों की ओर से शिकायत की गई थी कि ठाड़ाढुंगा वार्ड में एक व्यक्ति ने सार्वजनिक मार्ग में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे लोगों और दुपहिया वाहन चालकों को इस मार्ग में आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। ईओ ने बताया कि शिकायत का संज्ञान लेकर नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटवाया। बताया कि रास्ते में किसी व्यक्ति ने स्टैप बनाया गया था, जिसे हटवा दिया गया है। ईओ ने बताया कि नगर में सरकारी भूमि में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों को सरकारी भूमि में अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी है। इस दौरान प्रमोद महर सहित पालिका के पर्यावरण मित्र शामिल थे।


