


उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 2025 की परीक्षा का परिणाम
89 प्रतिशत अंकों के साथ पंकज जोशी दूसरे और 83.20 प्रतिशत अंकों के साथ रितेश परगाई नौंवे स्थान पर
पूर्व मध्यमा में पौड़ी जिले के आलोक कुकरेती और उत्तर मध्यमा में अभिषेक ममगांई रहे नंबर वन
देवभूमि टुडे
चंपावत/देहरादून। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की 2025 की परीक्षा में चंपावत जिले के दो छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है। पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) की परीक्षा में इन छात्रों को टॉप टेन में जगह मिली है। देवीधुरा संस्कृत महाविद्यालय के छात्र पंकज जोशी 89 प्रतिशत अंक के साथ उत्तराखंड में दूसरे और रितेश चंद्र परगाई ने 83.20 प्रतिशत अंक के साथ नौवा स्थान हासिल किया है। पूर्व मध्यमा में पौड़ी जिले के सितोनस्यूं के ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के आलोक कुकरेती ने 90 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया। जबकि उत्तर मध्यमा (इंटरमीडिएट) में पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर के श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के अभिषेक ममगांई ने 94 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।
पंकज जोशी ने 500 में से 443 अंक के साथ प्रदेश में दूसरा और रितेश चंद्र परगाई ने 500 में से 416 अंकों के साथ प्रदेश में नौवा स्थान प्राप्त किया। पंकज जोशी मूल भिंगराड़ा के रहने वाले हैं। जबकि रितेश चंद्र परगाई का घर नैनीताल जिले के डालकन्या, ओखलकांडा में है। मां वाराही संस्कृत विद्यालय देवीधुरा के दो छात्रों ने पूर्व मध्यमा में मेरिट सूची में जगह बनाई है। प्रधानाचार्य हरीश पांडेय के मुताबिक पूर्व मध्यमा में सभी 9 और उत्तर मध्यमा में सभी 12 छात्र पास हुए हैं।




