


स्थानीय लोगों को जानकारी दिए बगैर सर्वे से राईकोट के ग्रामीणों का ऐतराज
NH पर देवराड़ीबैंड से पेट्रोल पंप तक प्रस्तावित है 9.91 किमी लंबा बाईपास
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवराड़ीबैंड से पेट्रोल पंप तक प्रस्तावित बाईपास (उपमार्ग) निर्माण के लिए खेतों को काटे जाने पर ऐतराज जताया है। बाईपास के सर्वे के लिए 16 अप्रैल को आई परामर्शदाता एजेंसी के प्रतिनिधियों के सम्मुख ग्रामीणों ने अपने नजरिए को रखा। कहा कि सर्वे इस तरह हो, जिससे गांव के खेत एवं नाप भूमि कम से कम कटे और बाईपास भी बन जाए। साफ किया कि नाप भूमि से बाईपास निर्माण की कोशिश का ग्रामीण विरोध करेंगे। सर्वे टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने सर्वे टीम को ग्रामीणों को विश्वास में लेकर सर्वे करने के निर्देश दिए। साथ ही सर्वे करने से पूर्व नक्शा, भूमि की नपत के लिए अमीन और सर्वेयर सहित सभी जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा।
150 किमी लंबे इस बारहमासी मार्ग पर 9.91 किमी लंबा बाईपास प्रस्तावित है। बुधवार को बाईपास सर्वे टीम के बिना पूर्व सूचना के राईकोट गांव के आसपास सर्वे शुरू करने से ग्रामीण सकते में आ गए। टीम के राईकोट क्षेत्र में पहुंचने की भनक लगने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि खेत-खलिहान, आवासीय क्षेत्रों को बचाने के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचे, ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कहा कि प्रशासन पहले स्थानीय लोगो से मश्विरा करे, फिर आगे की कार्यवाही हो। ऐतराज जताने वालों में प्रदीप कुंवर, ललिता देवी, लक्ष्मण सिंह, दीवान सिंह, पुष्पा देवी, रेखा देवी आदि शामिल थे। तहसीलदार नेगी ने ग्रामीणों को आश्वस्त करने के साथ ही सर्वे टीम को जरूरी होम वर्क करने के निर्देश दिए।


