


अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चंपावत के अस्पतालों में हुई जांच
देवभूमि टुडे
चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चंपावत जिले के अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच की गई। अस्पताल प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने अग्निशमन यंत्रों, हाइड्रेट सिस्टम, अलार्म सिस्टम एवं आपातकालीन निकासी मार्गों की स्थिति का जायजा लिया। फायर स्टेशन प्रभारी हंसदास और बालमुकुंद राणा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य अस्पतालों में मौजूद अग्नि सुरक्षा उपायों की प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कर्मचारी पूर्णतः तैयार रहें। अग्निशमन विभाग ने जिला अस्पताल चंपावत, जीवन अनमोल नर्सिंग होम चंपावत, उप जिला अस्पताल लोहाघाट और चंपावत नर्सिंग कालेज के सभी उपकरणों की तकनीकी जांच की गई। टीम ने जो-जो कमियां थीं, उन्हें ठीक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर लीडिंग फायरमैन भरत सिंह, राजेश कार्की मौजूद थे। टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में प्रभारी स्टेशन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी के निर्देशन में लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र कुमार मौर्या ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के अस्पतालों का अग्निसुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण करने के साथ कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणो का प्रशिक्षण दिया।
टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में प्रभारी स्टेशन अधिकारी अमर सिंह अधिकारी के निर्देशन में लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र कुमार मौर्या ने टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के अस्पतालों का अग्निसुरक्षा की दृष्टि से निरीक्षण करने के साथ कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणो का प्रशिक्षण दिया ग। एवं हॉस्पिटल के अग्निशमन उपकरणों को चैक किया। एक्सपायर हुए फायर एक्सटिग्यूसर को समय से रीफ़िलिंग करने के निर्देश दिए गये। अग्नि दुर्घटना की स्थिति मे नज़दीकी फायर स्टेशन को सूचित करने को निर्देशित किया गया।






