वर-वधू ने लगाया पौधा…दिया संदेश

वन विभाग की पहल पर भिंगराड़ा गडयूड़ा में की गई अनूठी पहल
गडयूड़ा ग्राम पंचायत के गिरीश का 16 अप्रैल को हुआ बबीता से विवाह
देवभूमि टुडे
चंपावत। जंगलों को खतरों से बचाने से लेकर वनों को संरक्षित कर विस्तार देने में जन-जागरूकता की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसी ही एक नायाब पहल चंपावत जिले में वन विभाग ने की है। जहां भिंगराड़ा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में वन विभाग ने वर-वधू को पौध लगाने के लिए प्रेरित किया।
लघिया घाटी के भिंगराड़ा के नजदीक के खरहीं के गिरीश क की आज 16 अप्रैल को क्वैराली की बबीता से शादी हुई। विवाह की रस्म पूरी होने पर वन विभाग ने वर और वधू से पौधे का रोपण करवाया। भिंगराड़ा के वन क्षेत्राधिकारी हिमालय सिंह टोलिया और उप वन क्षेत्राधिकारी उत्तम नाथ गोस्वामी ने इस स्मृति पौधे की संतान की तरह परवरिश के लिए परिजनों को प्रेरित करने के साथ ही समारोह में शामिल तमाम लोगों को भी वनों की हिफाजत कर पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई। कहा कि इस वक्त दावाग्नि काल है, ऐसे में जंगल और पौधों को बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है और इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। चंपावत के प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत ने आम लोगों को वनों को बचाने के लिए प्रेरित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के सभी रेंजों में निर्देश दिए थे।

error: Content is protected !!