


डीएम नवनीत पांडे की सकारात्मक पहल से स्थगित हुआ क्रमिक अनशन
दुबड़ सहकारी समिति में गड़बड़ियों, कर्ज में धांधली और किसानों के बीमा में धांंधली के आरोपों पर कार्रवाई को लेकर 4 मार्च से आंदोलन कर रहे हैं किसान
देवभूमि टुडे
चंपावत/पाटी। पाटी विकासखंड की दूबड़ सहकारी समिति की गड़बड़ियों की जांच और कार्रवाई को लेकर 4 मार्च से शुरू क्रमिक अनशन आज 15 अप्रैल को स्थगित हो गया है। डीएम नवनीत पांडे द्वारा की गई सकारात्मक कार्रवाई के बाद किसान नेताओं ने ये निर्णय लिया है। क्रमिक अनशन भले ही खत्म हो गया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा।
दूबड़ सहकारी समिति में गड़बड़ियों, कर्ज में धांधली और किसानों के फसल बीमा में अनियमितता के आरोपों पर कार्रवाई को लेकर किसान 4 मार्च से आंदोलन कर रहे थे।
15 अप्रैल को उत्तराखंड किसान संगठन के मुखिया नरेंद्र उत्तराखंडी और पाटी के तहसीलदार ईश्वर सिंह भीमा ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर उठाया। धरने में खष्टी बल्लभ सकलानी, त्रिभुवन सकलानी, लछराम, नवीन राम, काशी राम, छत्तर राम, मोहन राम, सतीश राम, दया राम, देवीदत्त, मथुरा दत्त, श्याम राम, ईश्वर राम, केशव राम, विक्रम राम, भगवान राम, श बाली राम आदि थे। किसान नेता उत्तराखंडी ने बताया कि दुबड़ में आज हुई आंदोलनकारियों की बैठक में अनशन खत्म करने के साथ आंदोलन जारी रखने पर सहमति जताई गई। साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर इस साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है।
वहीं 16 अप्रैल से तीन दिन तक दूबड़ समिति कार्यालय भवन में जन सुनवाई होगी। जिसमें किसान उनके साथ हुए गबन, धांधली या किसी भी तरह के अन्याय के तथ्य, दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत कर सकेंगे। जांच समिति को पीड़ित किसानों और अन्य संबंधित पक्षों से वार्ता कर 21 अप्रैल तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।



