


पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले की आयोजक संस्था है जिला पंचायत
नैनीताल के विशेष कार्याधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट को बनाया गया है चंपावत का AMA ब
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिला पंचायत के नवागत AMA (अपर मुख्य अधिकारी) कमलेश सिंह बिष्ट कार्यभार संभालने के बाद कल 17 अप्रैल को पूर्णागिरि धाम की व्यवस्थाओं का मुआयना करेंगे। चंपावत के AMA तेज सिंह का चमोली स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थान पर नैनीताल के विशेष कार्याधिकारी कमलेश सिंह बिष्ट को पदोन्नति में पहले चमोली भेजा गया था। बाद में 8 अप्रैल को शासन ने आदेश में संशोधन करते हुए बिष्ट को चमोली के बजाय चंपावत स्थानांतरित कर दिया।
उन्होंने 9 अप्रैल को चंपावत के AMA का दायित्व ग्रहण किया। जिला पंचायत पूर्णागिरि मेले की आयोजक संस्था है। 15 मार्च से 15 जून तक संचालित होने वाले सरकारी मेले में व्यवस्था बनाने और श्रद्धालुओं को सुविधा देने की मुख्य जिम्मेदारी भी पंचायत की है। व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए नवागत AMA कल 16 अप्रैल को पूर्णागिरि जाएंगे।


