


टनकपुर शारदा घाट क्षेत्र के पास का मामला दोस्त फरार हुआ तो लोगों ने की जवान की ठुकाई
पुलिस की चौखट तक पहुंचा मामला, जवान ने मांगी माफी
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। टनकपुर शारदा घाट क्षेत्र के पास मेला ड्यूटी में तैनात एक सुरक्षा कर्मी के दोस्त ने घाट के पास एक दुकान में घुसकर दुकानदार की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर दी। भनक लगने पर पीड़ित परिवार और आसपास के दुकानदारों ने शारदा घाट क्षेत्र में जमकर हंगामा काटा। लोगों के गुस्से के बाद जवान का दोस्त तो रफूचक्कर हो गया, लेकिन लोगों ने जवान को पकड़ जमकर ठुकाई कर दी। बाद में मामला पुलिस की चौखट तक पहुंचा, जहां दोनों पक्षों में हुए सुलह के बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शारदा घाट क्षेत्र के पास एक व्यक्ति परिवार के साथ दुकान चलाता था। 13 अप्रैल की रात घाट पर तैनात एक जवान के दोस्त ने दुकानदार की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ कर दी, विरोध करने पर नाबालिग के साथ अभद्रता की। शोर-शराबा होने पर दोस्त तो फरार हो गया, लेकिन दुकानदारों ने जवान को घेर पिटाई शुरू कर दी। बाद में पीड़ित परिवार और आसपास के दुकानदार नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे। जवान के माफी मांगने पर परिजन कार्रवाई नहीं करने पर राजी हुए।


