


12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा शट-डाउन
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों में कल 12 अप्रैल को दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ये नौबत शहरी क्षेत्रों की बिजली लाइनों की मरम्मत की वजह से है। इस कारण शनिवार को बिजली उपभोक्ताओं को दुश्वारी झेलनी पड़ेगी।
ऊर्जा निगम के चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता विजय कुमार सकारिया ने बताया कि जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर, बनबसा में कल शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड टनकपुर के अंतर्गत लोहियाहेड से टनकपुर तक 33 किलोवाट लाइन में जंपर बदलने एवं टनकपुर टाउन के पोषकों में 11 केवी लाइन की मरम्मत कार्य के लिए कल सुबह 10 बजे से 7 घंटे तक के लिए शट-डाउन होगा।



