भवन कर का फिर से होगा निर्धारण…13 अप्रैल को बैठक

चंपावत के लोग लंबे समय से भवन कर में कमी की कर रहे थे मांग
बैठक में नागरिकों से लिए जाएंगे सुझाव
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत नगर पालिका परिषद शहर के सभी 9 वार्डो में भवन कर में संशोधन करेगा। इसके लिए 13 अप्रैल को बैठक आयोजित की गई है। भवन कर को कम करने की नागरिक लंबे समय से मांग कर रहे थे। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय की अध्यक्षता में वन पंचायत सभागार में 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से बैठक होगी। बैठक में भवन कर के निर्धारण के लिए जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों से सुझाव लिए जाएंगे।
अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि बैठक में जन प्रतिनिधियों और नागरिकों से मश्विरा कर सर्किल रेट और उचित दिशा-निर्देश प्राप्त करते हुए भवन कर निर्धारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यह बैठक नगर के राजस्व प्रबंधन एवं नागरिक सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम साबित होगी। चंपावत में भवन कर निर्धारण का असर जल कर सहित अन्य करों और टैक्स के भारी-भरकम बिलों के रूप में भी लोगों को भुगतान पड़ रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय।
error: Content is protected !!