


चंपावत जिले के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में मौसम बिगड़ा
पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धालु भी कुछ देर के लिए फंसे
देवभूमि टुडे
चंपावत। चंपावत जिले में 9 अप्रैल को सुबह के अधिकांश वक्त आसमान बादलों से घिरा रहा। पहाड़ में तेज हवा, मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा में अंधड़ आया। देर शाम को चंपावत सहित जिले के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। आकाशीय बिजली कड़कने और मौसम बिगड़ने से बुधवार रात को कुछ देर बिजली गुल रही।
मौसम की खराबी से आम जन-जीवन पर भी असर पड़ा। टनकपुर में अंधड़ से पूर्णागिरि से आ-जा रहे श्रद्धालुओं को भी मौसमी मार का सामना करना पड़ा। मैदानी क्षेत्र में आम और लीची की बौरों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। वहीं बदले मौसम से लोगों को गर्मी की तपिश से भी निजात मिली। चंपावत का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 23 डिग्री रहा। मौसम विभाग के lमुताबिक 12 अप्रैल तक चंपावत जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान किया है।





