


चंपावत में 840.50 रुपये के बजाय अब 890.50 रुपये देने होंगे
देवभूमि टुडे
चंपावत। नए वित्त वर्ष के आगाज के साथ ही आम जनता को महंगाई का झटका लगा है। LPG गैस सिलिंडर की कीमत में इजाफा हुआ है। घरेलू गैस सिलिंडर (14.200 किग्रा) और उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले सिलिंडरों पर 50 रुपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को वितरण कंपनियों की ओर से रसोई गैस या एलपीजी की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया है। नई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएंगी। चंपावत गैस वितरण केंद्र के प्रभारी प्रकाश मुरारी के मुताबिक सामान्य उपभोक्ताओं के लिए 14.200 किलोग्राम वाले LPG सिलिडर की कीमत चंपावत में 840.50 रुपये से बढ़कर 890.50 रुपये हो जाएगी। जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अब 50 रुपये ज्यादा देने होंगे।
चंपावत जिले में उज्जवला योजना सहित कुल 53 हजार उपभोक्ता हैं।


