


SSB कार्मिक एवं संदीक्षा परिवार के सदस्यों ने लिया हिस्सा
देवभूमि टुडे
चंपावत। SSB ( सशस्त्र सीमा बल) पंचम वाहिनी ने राम नवमी पर आज 6 अप्रैल को देवी पूजन किया। वाहिनी परिसर में स्थित मंदिर में इस मौके पर कन्या पूजन और भंडारा भी हुआ। भंडारे में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर कार्यवाहक कमांडेंट अमित कुमार, कमांडेंट (चिकित्साधिकारी) विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट चंद्रशेखर सी पाटिल, हेमंत कुमार व करण चौहान निरीक्षक अरविंद कुमार, आशीष यादव के अलावा तमाम बल कार्मिक एवं संदीक्षा परिवार के सदस्य मौजूद थे।




