


गर्मी शुरू होने के साथ ही टनकपुर में शुरू हुआ पेयजल संकट
देवभूमि टुडे
चंपावत/टनकपुर। गर्मी शुरू होने के साथ ही जिले के कई मैदानी क्षेत्रों में पेयजल किल्लत भी बढऩे लगी है। पूर्णागिरि धाम के सरकारी मेले के बीच टनकपुर में पेयजल संकट गहरा गया है। पानी की किल्लत से श्रद्धालुओं से लेकर स्थानीय लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है। इसे लेकर आज 4 अप्रैल को भाजपा की मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान के टनकपुर के सहायक अभियंता से मुलाकात कर पेयजल समस्या के शीघ्र निदान करने का आग्रह किया। एई बीएस कुवार्बी ने पेयजल किल्लत को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। एई से मिलने वालों में भीम रजवार, विनोद गड़कोटी, कुमुद जोशी, चंद्रशेखर गुरुरानी, रीता कलखुडिय़ा आदि शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए नगर पालिका की ओर से सोलर हैंडपंप लगाने का काम शुरू हो गया है। 4 अप्रैल को टनकपुर उप जिला अस्पताल में सोलर हैंडपंप लगाने के काम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। इन हैंडपंपों के लगने से मरीजों के साथ अन्य लोगों को साफ पानी मिल सकेगा। अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने बताया कि करीब 42 लाख रुपये से शहर में 5 सोलर हैंडपंप लगाए जाएंगे। इस मौके पर सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी, सभासद हसीब अहमद, जेई लक्ष्मण सिंह बोहरा, फार्मासिस्ट जेएस कुंवर आदि मौजूद थे।


